शिवपुरी। नगर में लोग आज पानी पानी लगे रहे उधर एक चोर अपनी कार गुजारी को अंजाम दे गया। नगर की नवाब साहब रोड बजरंग कॉलोनी से आज साइकिल चोरी हुई। चोर सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है। अगर आपको पहचान में आए तो जरूर खबर कीजिए। बताया जा रहा है, की अंशुल पुत्र हक्के रावत, बजरंग कॉलोनी की साइकिल 2 बजकर 9 मिनट पर चोरी हुई। चोर सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है। साइकिल घर के बाहर दरवाजे पर खड़ी थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें