शिवपुरी। नगर के सोनचिरैया मार्ग पर कबाड़ी के पास एक कार बिजली के पोल से टकराने के बाद पलट गई। घटना तड़के चार बजे के आसपास की बताई जा रही है। लोगो के अनुसार कार में सवार एक व्यक्ति घायल हुआ है। हालाकि पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है। कार के पलटने की क्या वजह रही ये अभी ज्ञात नहीं हुआ। उक्त स्थान पर मवेशी सड़क पर मोजूद रहते हैं, हो सकता हैं कार पलटने की वजह वही हो। जो कार पलटी वह प्रगीत खेमरिया के नाम से आरटीओ में दर्ज बताई जा रही हैं। ग्वालियर बायपास बगीचे वाले हनुमान जी के पास रात को 2:30 बजे से 4 बजे के बीच कार पोल से टकराकर पलट गई पोल तिरछा हो गया।
कुछ दिन पहले एक और कार पलटी थी
बता दें की बीते दिनों नगर के मेडिकल कॉलेज के सामने एक कार तेज रफ्तार में थी जो डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई थी। बिजली के पोल से लेकर थीम रोड डिवाइडर की जाली तोड़ डाली थी। इसमें भी कुछ लोग घायल हुए थे। टूटा हुआ पोल और गायब जाली आज भी उस दुर्घटना की गवाही दे रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें