शिवपुरी 08 अगस्त 2022। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से लेकर शहरी अस्पतालों तक गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रारंभ किया गया सम्पूर्ण कायाकल्प अभियान की शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल से लाइव टीबी के माध्यम से हुई। वहीं जिला अस्पताल शिवपुरी में आयोजित इस कार्यक्रम में कैबीनेट मंत्री दर्जा एवं पूर्व विधायक जसमंत जाटव, राज्यमंत्री दर्जा एवं पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा, भाजपा महामंत्री सोनू बिरथरे सहित कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह, सीएमएचओ डॉ पवन जैन, डीएचओ डॉ एनएस चौहान, डीआईओ डॉ संजय ऋषीश्वर, डीएचओ 2 डॉ रोहित भदकारिया, प्रभारी सीएस डॉ दिनेश अग्रवाल, डीपीएम डॉ शीतल व्यास, डीटीओ डॉ आशीष व्यास, डॉ सुनील गौतम सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व आशा कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।लाईव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान द्वारा सम्पूर्ण कायाकल्प अभियान को विस्तार पूर्वक पटल पर रखा तो स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता लाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय और मुख्यमंत्री के प्रयासों को रेखाकिंत किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सबके के लिए स्वास्थ्य सेवाएं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवांए का नारा देते हुए समयबद्ध सेवाएं उपलब्ध कराने का स्वास्थ्य सेवकों से आहवान किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग वर्ष 2015 से कायाकल्प अभियान के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को गुणवत्ता पूर्ण करने हेतु प्रयासरत है। विभाग के प्रयासों से स्वास्थ्य सेवाओं में खासा सुधार हुआ है। अब सम्पूर्ण काया कल्प अभियान के माध्यम से स्वास्थ्य संस्थाओं के इम्फ्रास्टेक्चर, मशीनरी उपकरण सहित चादर,गददे जैसी छोटी छोटी आवश्यकताओं को समयबद्ध पूर्ण कर सुधार किया जाएगा। 5 लाख रूपए तक के कार्य इस अभियान के तहत अब संस्था स्तर पर कुटेशन के माध्यम से किए जा सकेगें। इसके लिए टेण्डर सहित लंबी प्रक्रिया की आवश्यकता नही होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें