शिवपुरी। नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा का शहर में जगह-जगह नागरिकों ने अभिनंदन किया। मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया व गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा की खास गायत्री शर्मा संघर्षशील व जुझारू समाज सेविका हैं और सहरिया-आदिवासियों के बीच 28 वर्ष से कार्य कर रही है। सबसे पहले समाजसेवी संस्था के प्रमुख डॉ. एसके सिंह ने इन्हें अपनी संस्था से जोडकर सहरिया-आदिवासियों के बीच कार्य करने के लिए सहयोग प्रदान किया। वहीं पोहरी विकासखंड, श्योपुर के कराहल सहित शिवपुरी जिले में आदिवासियों-सहरिया समाज के संपूर्ण विकास के लिए राईट टू फूड के लिए जनजागरण किया। सहरिया चोपाल आयोजित की जिसमें देश-विदेश के प्रतिष्ठित समाजसेवी हिस्सेदारी निभाते हैं। गांधीवादी, सुवाराव भाईजी, एकता परिषद के प्रमुख पीव्हीस राज गोपालन, समाजसेविका मेघा पाटंकर, अरूणा राय, स्वााति, डॉ. कैलाश नारद, जयंत कुमार, आलोक अग्रवाल सहित अनेक समाजसेवी इनकी कार्यप्रणाली से हमेशा प्रभावित रहे हैं। गायत्री शर्मा को एक्श नएड, आक्सरफोम, आईविड, नर्मदा आंदोलन, एकता परिषद में कार्य किया है और फेलोशिप प्राप्त की, इन्हें अनेक पुरस्कार व सम्मान मिले हैं। इनके हर कार्य में संजय दुबे सहयोगी रहते हैं। वहीं इनका पुत्र रजत शर्मा भी श्रेष्ठ कलाकार है व भाजयुमो में कार्य करने के साथ-साथ हिंदू जागरण के कार्यक्रमों में सहभागिता निभाते हैं। इनकी बहन गीता शर्मा श्रेष्ठ कलाकार और समाजसेविका हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें