शिवपुरी। मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित तिरंगा रैली में भाग लिया। हाथ में तिरंगा झंडा लेकर देशभक्ति नारे के साथ मंत्री सहित बीजेपी अध्यक्ष राजू बाथम, अध्यक्ष गायत्री शर्मा, उपाध्यक्ष सरोज व्यास, पार्षद व अन्यजनप्रतिनिधि और कलेक्टर अक्षय कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल के साथ तिरंगा रैली में नपा से माधव चौक तक शामिल हुईं।
रैली नगर पालिका परिषद शिवपुरी से प्रारंभ होकर कोर्ट रोड होते हुए माधव चौक पर जाकर समाप्त हुई। इस रैली के माध्यम से मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने राष्ट्रध्वज हमारी आन-बान-शान, तिरंगा झंडे को पूरे सम्मान के साथ अपने घर पर लगाने का संदेश दिया और शिवपुरी शहर वासियों से अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें