हेलमेट होता तो बच जाती इन हजारों की जान
यातायात प्रभारी यादव ने दुर्घटना में मृत लोगों के आंकड़ों पर आधारित बात करते हुए बताया की ये सभी आज जिंदा होते अगर हेलमेट लगाया होता। भले ही अंग भंग होता लेकिन मरते नहीं। इसलिए हेलमेट की अनिवार्यता को समझिए। हम हेलमेट लगाने से बचते हैं जबकि उससे हमारी जान बच सकती हैं। हेलमेट की क्वालिटी भी बेहतरीन होनी चाहिए। कई लोग महंगा मोबाइल तो लेते हैं लेकिन हेलमेट सस्ता तलाशते हैं। जान से बढ़कर कुछ नहीं इसलिए हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाएं।
प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव ने कहा, सभी को कार चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाना चाहिए
प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी को कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करना चाहिए जब मैं साउथकोरिया गया था तो साउथ कोरिया में कारों के साथ साथ बसों में, बस की प्रत्येक सीट पर लास्ट तक सीट बेल्ट लगाना कंपलसरी है
आपने बताया की किसी वाहन को ओवरटेक करते समय हमेशा वाहन के राइट साइड से निकलना चाहिए।
जिले भर के शिक्षकों को दिए टिप्स
प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव ने उत्कृष्ट स्कूल में जारी नवीन शिक्षकों के ट्रेनिग के दौरान यातायात प्रभारी यादव से उन्हे भी टिप्स देने कहा। जिस पर यादव ने उन्हे नियम समझाए और कहा की शिक्षक बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी दें तो उन्हे बात गंभीरता से समझ आएगी। गुरु से मिला ज्ञान उनके लिए अमूल्य होता हैं। जिले भर में शिक्षक बच्चों को यातायात के नियम समझाए यह भरोसा उन्होंने दिलाया। इधर प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव ने जिले के उन समस्त शिक्षकों से अपील की कि वे अपने विद्यालय में ट्रैफिक सुरक्षा संबंधित कार्यक्रम का आयोजन आवश्यक रूप से करें सड़क सुरक्षा के बारे में प्रत्येक छात्र छात्राओं को जानकारी उपलब्ध कराएं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें