Responsive Ad Slot

धमाका बड़ी खबर: कार में युवकों के साथ पकड़ी युवती ने खोला राज, गाजियाबाद की रोशनी देशी विदेशी युवतियों की वाट्सएप पर फोटो भेज, फोन पर करती है बुकिंग

शनिवार, 6 अगस्त 2022

/ by Vipin Shukla Mama
आगरा। आगरा पुलिस ने मुगल रोड पर खड़ी कार में एक युवती और चार युवकों को पकड़ा तो वह मास्टर माइंड रोशनी की गर्दन तक जा पहुंची। उसे होटल से पकड़ा और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। इसके पहले रोशनी नागवानी ने पुलिस को बताया कि वह वर्तमान में गाजियाबाद में रहती है। जिस्मफरोशी का अवैध धंधा कराती है। बुकिंग पर युवतियों को लेकर आती है। होटलों में रुकती है। लोगों को व्हाट्स एप पर युवतियों के फोटो भेजती है। बुकिंग के बाद युवतियों को ग्राहकों के साथ भेजती है। 
बता दें की रोशनी नगवानी जिस्मफरोशी के धंधे की पुरानी खिलाड़ी है। उसके पास देसी और विदेशी युवतियों की लंबी फेहरिस्त है।ग्राहक भी सेट हैं। नेट पर एस्कॉट सर्विस के नाम से मोबाइल नंबर दे रखे हैं। ग्राहक फोन करते हैं। पहले उन्हें व्हाट्स एप पर युवती की फोटो भेजी जाती है। युवती पसंद आने पर उन्हें रेट बताए जाते हैं। पूरा भुगतान एडवांस लेने के बाद युवती को चार से पांच घंटे के लिए भेजा जाता है। पूरी रात के रेट अलग हैं। 
सबसे पहले जेल गई 2015 में
रोशनी सबसे पहले साल 2015 में पकड़ी गई थी, जेल गई थी। सिकंदरा थाने से जेल भेजा गया था। उसके खिलाफ उसके साथी के अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था। साथी का आज तक कोई सुराग नहीं मिला।वर्ष 2020 में वह देह व्यापार निवारण अधिनियम में जेल गई थी। उसके बाद उसके खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट का केस दर्ज हुआ था। ताजगंज क्षेत्र में रोशनी पूरे होटल को किराए पर लेती थी। वहां बाहर से युवतियों को बुलाकर ठहराती थी। 
ताजगंज छोड़ एमजी रोड बनाया ठिकाना
ताजगंज क्षेत्र में रोशनी को कोई होटल वाला कमरा देने को तैयार नहीं होता है। वहां वह बदनाम हो चुकी है। सभी को लगता है कि पुलिस पकड़ लेगी। इसलिए रोशनी ने अपना नया ठिकाना एमजी रोड स्थित होटल को बनाया था। यहां भी उसने बहुत चतुराई से दूसरी युवतियों के नाम कमरे बुक कराए। अपनी आईडी नहीं दी। उसे भय था कि पहचान खुल गई तो यहां भी पुलिस आ जाएगी। 
खड़ी कार में पकड़ी युवती ने उगला राज
न्यू आगरा पुलिस ने मुगल रोड पर एक युवती और चार युवकों को कार में पकड़ा था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि युवती 16 हजार रुपये में बुकिंग पर आई है। पहले से चर्चित और इसी जिस्म फरोशी के फेर में जेल जा चुकी रोशनी ने उसे भेजा है। जिस पर पुलिस ने जिस्मफरोशी कराने वाली गैंगस्टर रोशनी नागवानी शुक्रवार को एक बार फिर जेल भेज दिया। 
पकड़ी गई युवती ने जब पुलिस को बताया की रोशनी खुद एमजी रोड स्थित होली डे इन होटल में दो युवतियों के साथ ठहरी है। तब पुलिस ने दबिश देकर उन्हें भी पकड़ लिया। सभी आठ आरोपियों को देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत जेल भेजा है। सीओ हरीपर्वत एएसपी सत्य नारायण ने बताया कि मुगल रोड पर डीईआई के ब्वॉयज हॉस्टल के पास एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली थी। एसओजी और न्यू आगरा पुलिस मौके पर पहुंची। लाल रंग की आईटेन कार में चार युवक और एक युवती मिले। वे आपत्तिजनक स्थिति में थे। पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया। 
रोशनी ने बुलवाया, लिए 16 हजार
पूछताछ में युवती ने बताया कि वह दिल्ली से बुकिंग पर आई है। रोशनी नागवानी जिस्मफरोशी का धंधा कराती है। दो दिन पहले उसके साथ दिल्ली से दो और युवतियां आई हैं। होटल से रोशनी और उसके साथ दो और युवतियों को पकड़ा गया। होटल में दो कमरे बुक कराए थे। कमरे उन दोनों युवतियों की आईडी पर लिए थे। रोशनी उनके साथ होटल में मौजूद मिली। रोशनी से ही युवकों ने संपर्क किया था। 16 हजार रुपये लेकर युवती को भेजा था।
बुशरा, तन्नू व दुर्वेश को दबोचा युवकों के साथ
रोशनी के साथ पकड़ी गई युवतियों ने अपने नाम बुशरा, तन्नू व दुर्वेश बताए। युवकों ने अपने नाम अवधपुरी कालोनी जगदीशपुरा निवासी अनुवृत्त आर्या, जतिन सिंधी, निखिल देवनानी (सेक्टर चार, आवास विकास) व जनार्दन शर्मा (राजस्थान) बताए। आरोपियों के पास से एक कार, 11 मोबाइल, 43850 रुपये और जेवरात बरामद हुए। जेवरात युवतियों के थे। इस कारवाई में एसओजी प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप दीक्षित, इंस्पेक्टर न्यू आगरा विजय विक्रम सिंह, एसआई गौरव माल्य, एसआई मोहित सिंह की भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129