
धमाका ग्रेट: अटल सागर मड़ीखेड़ा डैम पर रोशन हुआ तिरंगा, देखिए वीडियो
Shivpuri। ग्वालियर चंबल संभाग का सबसे बड़ा अटल सागर डैम आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर इतराता हुआ नजर आ रहा है। रविवार की रात 15 अगस्त से ठीक एक दिन पहले मड़ीखेड़ा डैम तीन कलर में रोशन होकर तिरंगा फहराता हुआ नजर आने लगा। राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंग की लाइट डैम पर रोशन हुई तो नजारा देखते ही बन रहा था। आप भी देखिए वीडियो। मड़ीखेड़ा डैम प्रभारी इंजीनियर मनोहर बोराटे की देखरेख और कलेक्टर अक्षय सिंह की देखरेख में ये नायब तिरंगा रोशनी में नहाई मड़ीखेड़ा डैम की तस्वीर केमरे के माहिर कलाकार समर अली ने कैद की। उक्त डैम की भराव क्षमता 346.25 मीटर हैंै यह भिंड, दतिया, ग्वालियर और शिवपुरी के लिए सिंचाई, बिजली और पेयजल का प्रमुख स्रोत हैं। सिंध नदी इसे भरती हैंै।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें