कोलारस। संकुल स्तरीय संयोजक मंडल सम्मेलन खतौरा में संपन्न हुआ सरस्वती शिशु मंदिर के माध्यम से होगा ग्राम विकास उक्त सम्मेलन को ग्राम भारती जिला अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र शर्मा ने संबोधित करते हुऐ कहा कि विद्या भारती विगत 70, वर्षो से संस्कारित एवम राष्ट्र भक्ति की शिक्षा प्रदान कर रही हैं जिला सचिव श्री भवानी शंकर चौरसिया जी ने कहा कि हमे ग्राम को साक्षरता ,समरसता आत्मनिर्भर पर्यावरण युक्त करना होगा , ऐसे विचार रखे ,साथ में बदरवास ब्लाक के brc श्री अंगद जी तोमर ने भी संयोजक मंडल के कार्यों का बोध कराया , साथ में समिति पदाधिकारी श्री हरवीर जी रघुवंशी ,श्री मति माया कोटिया श्री मति सुनीता भदौरिया ,जिला प्रमुख मुकेश दांगी ,संकुल के सभी प्रधानाचार्य उपस्थित थे, विद्यालयो को भूमि दान देने वालो का समिति की ओर से सम्मानकिया गया,उक्त सम्मेलन जिसमे 6 विद्यालयों से 63 सदस्यो की उपस्तिथि रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें