मुख्य अतिथि मप्र पाठ्यपुस्तक निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा पूर्व विधायक श्री प्रहलाद भारती, विशिष्ठ अतिथि श्री राजेद्र सिंह राजपूत मंडल अध्यक्ष श्री जसपाल सिंह बैस जनपद सदस्य श्री कृष्ण रावत ग्राम पंचायत कांकर सरपंच श्री शिशुपाल धाकड, मंडल महामंत्री चंदन सिंह धाकड, कैलाश धाकड मंडल उपाध्यक्ष, जगदीश शिवहरे मंडल उपाध्यक्ष, रामनरेश रावत, रामनिवास धाकड, गोपाल बाथम, पवन शर्मा, देवेंद्र कुशवाह, के अलावा युवा और बरिष्ट जन पूरे ग्राम से 200 लोगों उपस्थित थे सभी को साथ लेकर तिरंगा यात्रा निकाली वृक्षारोपण किया और वृद्धजनो का माला पहनाकर और नारियल दे कर सम्मान किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री प्रहलाद भारती जी द्वारा शहीदो को याद किया। तिरंगा के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम के बाद में सभी को नाशता कराया यह कार्यक्रम अमर युवक मंडल ग्राम कांकर के वैनर तले किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें