शिवपुरी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला शिवपुरी क्षत्रिय शिरोमणि राष्ट्र वीर दुर्गा दास राठौड़ की जयंती 13अगस्त को मनाएगी. इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता शाम 6बजे दुर्गादास चौक पोहरी रोड पर एकत्रित होंगे. जंहा वीर दुर्गा दास राठौड़ की जयंती सम्मान पूर्वक मनाई जावेगी एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया जावेगा.
वीर दुर्गादास राठौड़ एक महान राजपूत योद्धा थे जिन्होंने अपनी मातृभूमि मारवाड़ को मुगलो के आधीपत्य से मुक्त करवाया और हिन्दू धर्म की रक्षा की.उनकी वीरता कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी के किस्से न सिर्फ मारवाड़ बल्कि पूरे देश में गाये जाते है.
वीर दुर्गा दास राठौड़ का जन्म 13 अगस्त 1638 में ग्राम सालवा में हुआ था वे सूर्यवंशी राठौड़ कुल के राजपूत थे. उनमे स्वाभिमान और देशभक्ति के संस्कार कूट कूट कर भरे थे.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें