
Shivpuri। नागरिक बैंक के संचालक और कांग्रेस नेता वासित अली 12 अगस्त को कोतवाली रोड पर सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। उनके स्कूटर से अचानक दौड़कर आया सांड टकरा गया जिससे वासित डिवाइडर पर जाकर गिरे। जिससे उनका चेहरे पर चोट आई हैं जबकि पालियों के साथ साथ एक पैर भी फ्रेक्चर हो गया। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वासित मिलनसार व्यवहार के धनी हैं। उन्होंने सेवा के उच्चतम मानक तक लोगों की जिला अस्पताल से लेकर जो बन पड़ा उसकी आधी रात को मदद की हैं जिसके नतीजे में अस्पताल में सैकड़ों लोगों का तांता लगा हुआ है। धमाका टीम वासित अली के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हैं।
आवारा मवेशी बन रहे आफत
नगर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं जिधर गाय, बैल, सांड, सूअर, कुत्तों की फोज मोजूद नहीं हो। हर गली, सड़क पर आवारा मवेशी लोगों की जान के दुश्मन बन गए हैं।
कोतवाली रोड के फुटपाथ से चलने को जगह नहीं
कोतवाली रोड पर सड़क की दोनों तरफ फुटपाथ से सड़क सकरी हो गई हैं। जिससे वाहन एक के पीछे चलाने पड़ते हैं। पूरी सड़क पर दिन भर जाम लगा रहता हैं। बीच के डिवाइडर के पौधे भी गायब हो गए और घेरे टूटे पड़े हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें