प्रीतम लोधी ने बागेश्वर धाम पर साधा निशाना- "कहा धमकी देने वाले बाबा को लोग पूज रहे और उन पर पुलिस कोई कार्यवाही तक नहीं कर रही"
शिवपुरी। पिछोर में ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी को लेकर भाजपा ने उमा भारती के रिश्तेदार प्रीतम लोधी को जबसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है, और बागेश्वर धाम से उनके विरोध में टिप्पणी हुई हैं तबसे प्रीतम लोधी सड़क पर उतर आए हैं। पिछोर में प्रीतम ने एक रैली को निकाली और नारेबाजी करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का पुतला फूंक डाला। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और वे जमकर नारेबाजी कर रहे थे। भाजपा नेता प्रीतम लोधी ने बागेश्वर धाम के वीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने यदि ब्राह्मण समाज के खिलाफ कोई टिप्पणी कर दी थी तो इसके लिए उन्होंने क्षमा याचना भी मांगी थी। लेकिन बागेश्वर धाम की व्यास गद्दी से उन्हें जान से मारने की धमकी दी साथ ही उन्हें अपशब्द भी कहे। उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह किया कि प्रीतम लोधी को मार दिया जाए ऐसे में कहा कि यदि कोई उनके साथ घटना घटित कर देता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा ? उन्होंने कहा कि यदि उनके साथ कोई घटना घटित होती है तो इसकी जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकार की होगी प्रीतम लोधी ने कहा कि उनके द्वारा टिप्पणी करने पर उन पर कई जगह एफ आई आर दर्ज कर दी लेकिन धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कोई भी एफआईआर आज तक दर्ज नहीं की है ऐसे में उन पर भी कार्रवाई हो इसके लिए उन्होंने आवेदन दिया है।इधर जब मीडिया ने उनसे सवाल किया कि यदि पुलिस और प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता है तो उनका अगला कदम क्या होगा तो उनका कहना था कि वे अब विधानसभा का घेराव करेंगे जब उनसे पूछा गया कि भाजपा उन्हें मौका नहीं देती है तो क्या वह भाजपा में काम करेंगे तो उनका कहना था कि बाल ठाकरे और अन्ना हजारे ने भी पार्टी बनाकर उसके लिए काम किया ऐसे में बे फिलहाल भाजपा के लिए काम करेंगे इतना ही नहीं बातों बातों में उन्होंने साफ कर दिया है कि यदि भाजपा उन्हें टिकट नहीं देगी तो उनके पास भी विकल्प खुले हुए हैं और यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि मैं किस दल से चुनाव लड़ेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें