शिवपुरी। जानेमाने रेडिऐन्ट ग्रुप के बैनर तले संचालित रेडिऐन्ट व न्यू रेडिऐन्ट आई.टी.आई , रेडिऐन्ट कॉलेज में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राऐं अपने घरों पर परिजन के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराऐंगेें। रेडिऐन्ट ग्रुप के को-ऑडिनेटर अखलाक खान ने स्टाफ एवं छात्रों को देश-भर में चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा” अभियान अन्त्तर्गत राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति आदर भाव रखने की शपथ दिलाई। स्वतंत्रता आंदोलन में भागीदारी करने वाले और अपना बलिदान देने वाले शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने व संविधान की मूल आत्मा अनुरूप अपना आचरण करने की बात सभी छात्रों ने स्वीकार की। स्टाफ मेम्बर बलराम शर्मा, वेदप्रकाश यादव, मनीष जैन, सागर मौर्य, रिजमा सिद्वीकी, अंजली परिहार, बबलू कुशवाह ने देश भक्ति के नारे लगवाए एवं झंडे का वितरण कर 13-15 अगस्त तक “हर घर झंडा” राष्ट्रीय अभियान सफल बनाने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें