
धमाका ग्रेट: श्रीमंत के लाडले संजय गौतम हरिद्वार में नजर आए योग गुरु बाबा रामदेव के साथ, फिट हैं इंडिया तभी तो हिट हैं इंडिया
शिवपुरी। सेहत के लिए फिक्रमंद होना अच्छी बात हैं, निरोगी रहने का सबसे सशक्त माध्यम। शायद यही सोच मन में लेकर शिवपुरी के प्रसिद्ध व्यवसाई और मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के लाडले संजय गोतम जा पहुंचे हैं योग गुरु बाबा रामदेव के हरिद्वार स्थित आश्रम में। उन्होंने तेजी से वजन कम किया हैं और फेसबुक पर बाबा के साथ चित्र साझा किया हैं। उन्होंने लिखा हैं की पतंजलि योगग्राम हरिद्वार। रामदेव बाबा योग, प्राकृतिक चिकित्सा, पंचकर्म आदि के माध्यम से प्राचीन भारत की परंपरा को आगे बढ़ाने, सहेजने,और गौरवशाली राष्ट्र के लोगों को निरोगी रखने के सपने को साकार करने में लगे हैं। पहिला सुख निरोगी काया। योग भगाए रोग।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें