
धमाका बड़ी खबर: शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन पर फिर थमा ट्रैफिक, खुबत घाटी पर जाम, रोज की कहानी हुई जाम
Shivpuri शिवपुरी। शिवपुरी- ग्वालियर खुबत घाटी वाले निर्माणाधीन फोरलेन पर करीब एक घंटे पहले फिर जाम लग गया हैं। वाहनों के पहिए थम गए हैं। किसी वाहन की खराबी के चलते इस पांच किमी वाले हिस्से में जाम लगा हुआ हैं। बता दें की एडवोकेट विजय तिवारी ने इसी सड़क के वेकलपिक सड़क को ठीक से न बनाने को लेकर एनएचएआई को नोटिस भी भेजा हुआ हैं। करीब पांच दिन से रोज इस रास्ते पर जाम लगता आ रहा हैं। लोगों को राखी जेसे बड़े त्योहार पर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष रणवीर सिंह यादव ने बताया की यात्री बसों को घंटो जाम में फसना पड़ रहा हैं और यात्रियों से स्टाफ को अभद्रता का सामना भी करना पड़ता हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें