
धमाका एक्सक्लूसिव: पर्यटन नगरी मिनी शिमला शिवपुरी खिल उठी कुछ इस तरह, एक ही बारिश दुख के बाद लाई सुख, खबर जरूर कीजिए क्लिक, देखिए आनंदित करते शिवपुरी के झील, झरने
Shivpuri। सिंधिया राजघराने की ग्रीष्मकालीन राजधानी रही शिवपुरी से हर किसी को प्यार यूहीं नहीं हो जाता। लोग लाखों खर्च करके जिन अदभुद नजारों को देखने देश के पर्यटक स्थलों पर जाते हैं वे सभी शिवपुरी की धरती पर मोजूद हैं। अगर नगर पालिका की लापरवाही से हर साल कुछ इलाकों में पानी भरने और लोगों के लाखों के नुकसान को बचाने का कोई ठोस हल निकल आए तो दूसरी तरफ मिनी शिमला कही जाने वाली ये शिवपुरी ही हैं जिसे लोग देखकर वाह वाह कर उठते हैं। झील झरने गुनगुनाने लगते हैं, तो नदियां इतराने लगती हैं। हरियाली की चादर ओढ़े माधव नेशनल पार्क में मोर नृत्य करने लगते हैं तो संगमरमरीसिंधिया राज घराने की छतरिया लोगों को आकर्षित करने लगती हैं। जिले को पर्यटन के नक्शे पर उभारने की कवायद के बीच फिर से टाइगर सफारी बसाने की कवायद की जा रही हैं।ऐसे में जब शनिवार से रविवार की सुबह तक बारिश हुई तो झील झरने बह निकले।हर पल आनंदित और रोमांचित करने वाले ये झरने ऐसा लगा जैसे बुला रहे हों।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें