शिवपुरी। सव्य साची इंटरनेशनल प्ले स्कूल में गणेश महोत्सव मनाया गया जिसमे बच्चो को अपनी संस्कृति और सभ्यता के बारे में बताया गया और साथ ही प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे नित्यांत शर्मा ने शानदार पेंटिंग कर पाया पहला स्थान, दूसरे स्थान पर सव्य साची शर्मा और रौनक स्वामी रहे, तीसरे स्थान पर स्पर्श परमार और कंचन मालवीय रहे। मुख्य अतिथि अभिनेता राज शर्मा (मिस्टर इंडिया 2021) द्वारा पुरुस्कार वितरण किए गए। इस अवसर पर बच्चो और अभिवावको में काफी उत्साह रहा, बच्चो को श्रीमती ऋतु पवार मैडम ने बहुत प्रोत्साहित किया और भगवान श्री गणेश जी की रोचक कहानियां सुनाई। इस अवसर पर श्रीमति संगीता शर्मा, हर्षित शर्मा उपस्थित रहे। श्रीमती नीलम शर्मा प्राचार्य सव्य साची इंटरनेशनल प्ले स्कूल ने बताया की आजकल बच्चे अत्यधिक टी. वी., मोबाइल के संपर्क में रहने से अपनी संस्कृति और सभ्यता से दूर जा रहे है विद्यालय में इस तरह के आयोजन से बच्चो को अपनी संस्कृति से जोड़ा जा सकता है और बच्चो में सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है जिससे बच्चो का पढ़ाई के साथ साथ क्रिएटिविटी करने, कुछ नया और बेहतर करने की समझ विकसित होती है, हमारे द्वारा बच्चो को "LEARN PLAY GROW" with FUN की तकनीक के साथ शिक्षा प्रदान की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें