शिवपुरी। राठौर युवा जागृति मंच एवं राठौर समाज शिवपुरी के संयुक्त तत्वाधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जयंती के अवसर पर प्रतिभा, जनप्रतिनिधि सम्मान एवं विशाल चल समारोह का आयोजन किया जा रहा है राठौर युवा जागृति मंच के अध्यक्ष जितेंद्र राठौर जीतू ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ाने की दृष्टि से प्रतिवर्ष राठौर युवा जागृति मंच सम्मान समारोह का आयोजन करता है इसी क्रम में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें 11 अगस्त को वृद्धजनों का स्नेह भोज निराश्रित भवन में 12 अगस्त को प्रकृति के संरक्षण के लिए वृक्षारोपण मां राजराजेश्वरी के दरबार किया गया एवं आज 13 अगस्त को समाज के बेटे बेटी जो 10वीं एवं 12वीं में 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं एवं शासकीय सेवा में चयनित विगत 2 वर्षों के सभी का सम्मान समारोह एवं इस बार आयोजित जनपद, जिला पंचायत, पंच, सरपंच, पार्षद, नगर पालिका एवं नगर परिषद के अध्यक्ष- उपाध्यक्ष चुनकर आए हुए जनप्रतिनिधियों का सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है यह आयोजन 13 अगस्त को किया जाएगा इसके साथ ही राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर विशाल चल समारोह शहर के झांसी तिराहा पर स्थित श्री राम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर महाराणा प्रताप, राजपुरा रोड ,नीलगर चौराहा, गुरुद्वारा, माधव चौक, कोर्ट रोड ,अस्पताल चौराहा ,अग्रसेन चौराहा होते हुए एमएम के सामने से राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि करने के उपरांत होटल पीएस रेजीडेंसी में सभी प्रतिभाओं का सम्मान समारोह किया जाएगा । राठौर समाज के सभी समाज बंधुओं बहनों माताओं से भी आग्रह है कि विशाल चल समारोह में सहयोग प्रदान कर राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जयंती को भव्यता प्रदान करते हुए उनको पुष्पांजलि अर्पित करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें