
धमाका ग्रेट: शिवपुरी के दो हजार स्कूली बच्चों ने सामूहिक रूप से राष्ट्र को किया सलाम
शिवपुरी। भारत की आजादी के 75 वी वर्षगाँठ अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर आज 10 अगस्त को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा आयोजित सामूहिक, कार्यक्रम व तिरंगा यात्रा के माध्यम से राष्ट्र को नमन किया। आज पोलोग्राउंड पर एक अदभुत नजारा देखा गया, जब जिला प्रशासनिक अधिकारियों और संचालकों की उपस्थिति में करीब 2000 स्कूली छात्रों ने सामुहिक रूप से पूरे उत्साह व ऊर्जा के साथ गगन भेदी नारे लगाकर राष्ट्रभक्ति को गुंजायमान किया।कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर अक्षय कुमार व पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल जी एवम सीईओ जिला पंचायत आदि ने बच्चों को व स्कूल संचालक और टीचर्स स्टाफ को संबोधित किया, वहीं आयोजकों के विशेष प्रयासों की विशेष प्रशंसा व सराहना की, उक्त कार्यक्रम में शासकीय व अशासकीय स्कूलों के छात्रों और स्टाफ की सहभागिता रही , वहीं निजी स्कूलों के संचालकों की महती भूमिका रही, PSA के ब्लॉक अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने बताया कि श्री पवन शर्मा और जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा , BRC अंगद सिंह तोमर, महासचिव गोपिन्द्र जैन, सचिव गजेंद्र शिवहरे श्री राम गुप्ता ,श्री संदीप वर्मा, श्री अशोक रंगढ़, श्री प्रमोद चौधरी, श्री आलोक चौधरी ,श्री नीरज धाकड़, श्री धीरज शर्मा, मुकुल सेन, श्री सुधींद्र भदौरिया, मुकेश कुशवाह, शत्रुघ्न तोमर, कंचन कुशवाह शहर की 35 अशासकीय विद्यालयों के संचालक के विशेष प्रयासों से कार्यक्रम सफल व शानदार रहा, सभी प्रशासनिक अधिकारियों व संचालकों का धन्यबाद व आभार व्यक्त करते हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें