
धमाका वायरल:अमोला घाटी की दीवार पर नजर आया तेंदुआ, लोग बोले, ये कहां आ गया, तेंदुए ने सुना, रुका, चला गया, देखिए वीडियो
Shivpuri शिवपुरी। शिवपुरी झांसी रोड पर सड़क से निकलते लोगों को तेंदुआ दिखाई दिया। कल से ही वायरल हो रहे फोटो पर तो हम यकीन नहीं कर पा रहे थे लेकिन जब वायरल वीडियो आज नजर आया तो यकीन करना पडा। वायरल वीडियो अमोला इलाके का ही हैं जिसमें फोरलेन और गैस का टैंकर नजर आ रहा है। साफ हो गया की अमोला इलाके में भी तेंदुआ मोजूद है। अभी तक नरवर रोड पर मड़ीखेड़ा डेम, हातोद इलाका, माता बलारी का जंगल में तेंदुआ देखे जाने के मामले चर्चित रहे हैं लेकिन अब अमोला घाटी पर भी तेंदुए की दस्तक दिखाई दी है। सड़क से गुजरते लोगों ने देखा तो एक एक कर भीड़ जमा होने लगी।लोग तेंदुए को देखकर टाइगर सफारी के लिए गांव खाली कराने की बात करने लगे। एक तरफ लोग तेंदुए तो देख थे और कह रहे थे ये किधर आ गया। तो दूसरी तरफ तेंदुआ लोगों को अचरज भरी निगाह से देख रहा था ऐसे जेसे कह रहा हो की ये कौन हैं जो जंगल में आ गए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें