कोलारस। सेवा निवृत्त होना सभी कर्मचारियों की जिंदगी का अवाश्यक हिस्सा है। आज नही तो कल सभी को इसका भागीदार होना पड़ता है। शिक्षक को राष्ट्र निर्माता का दर्जा दिया गया है वह इसे कर्तव्यनिष्ठा से निभाए, उक्त बात कोलारस विकासखंड के ग्राम चिलावद से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक रंगीलाल कुशवाह ने कही।
कार्यक्रम के प्रारंभ में माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की । ततपश्चात सभी शिक्षकों ने श्री कुशवाह का माल्यार्पण कर उपहार दिया गया। कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक कैलाश पचौरी ने कहा कि रंगीलाल कुशवाह एक आदर्श शिक्षक थे जो अन्य शिक्षको के प्रेरणास्रोत रहेंगे। ऐसे पदस्थ शिक्षक किसी विद्यालय में विरले ही देखने में मिलते है । इस मौके पर देहेरवारा जनशिक्षा केंद्र प्रभारी पीआर भगत, प्रभारी संकुल प्राचार्य दीप ओझा, फिरोज बेग मिर्जा, अवरार अहमद, केके शर्मा, प्रमोद कुमार शर्मा, मोहन यादव, मुकेश आचार्य, मनीष भार्गव, विजय शर्मा, अनिल चौकसे, कुलदीप भार्गव, शिव नन्दन धुर्वे, घनेन्द्र वर्मा, अनिल श्रीवास्तव, सरपंच राजेश कुशवाह, भारत रावत, कृष्णकांत शर्मा, अनिल चौकसे, वीरेंद्र राजपूत, हरिवंश वर्मा, संजय पाराशर, अजित जैन, राम प्रकाश वर्मा, अतर सिंह राजोरिया, पुष्पा शर्मा व रामस्वरूप कुशवाह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें