
धमाका बड़ी खबर: ताबड़तोड़ बारिश पवा झरना विहंगम अंदाज में बहता हुआ, एक तरफ पवा, दूसरी तरफ सिंध उफनी तो खुले अटल सागर मड़ीखेड़ा के दस गेट, देखिए वीडियो
Shivpuri शिवपुरी। प्रदेश के साथ जिले में जोरदार बारिश के नतीजे सामने आने लगे हैं। आज सिंध नदी के तेवर तल्ख हुए तो अटल सागरमड़ीखेड़ा डेम के सभी दस गेट खोले गए हैं। दूसरी तरफ पोहरी का फेमस पवा झरना तेजी से बह निकला।विहंगम नजारा देखने को मिला। सिंध नदी पचावली पर 24 घंटे से अपनी यथास्थिति पर बह रही हैं। आप देखिए नए पुल से स्टेट कालीन पुराना पुल जो बीती बारिश में बह गया था। नदी उसके नीचे से बहती हुई।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें