शिवपुरी। नगर की एक दर्जन से अधिक कालोनियों को बाढ़ की विभीषिका में झोकने के लिए रात भर आसमान ने साजिश की थी। पानी पानी को तरसती शिवपुरी के लोगों ने सोचा भी नहीं होगा की वे शनिवार की शाम जिस मध्यम बारिश को देखकर मंगोडे की दाल गलाकर सुबह के सपने देख गहरी नींद में सोए हैं, वो सुबह बारिश का कहर बरपा डालेगी। जी हां सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कल की अकेली रात वो भी नगर शिवपुरी में कुल 221 मिमी बारिश दर्ज हुई। जिसे साढ़े आठ इंच कहा जाता है। यानी की ताबड़तोड़ बारिश होती रही और तब थमी जब लोगों की मेहनत का लाखों का सामान पानी में डूब गया। कुछ गरीबों के घर डूबे जबकि कुछ लोगों के गोदाम, दुकान और घरों में पानी भर गया। इतनी बारिश पिछली साल एक दिन में नहीं हुई थी। यही कारण रहा की लोगों पर पानी मुसीबत बनकर टूटा। जिले में कुल बारिश 816.03 मिमी होती हैं। जो अभी तक 732 मिमी हो चुकी हैं।
पोहरी में सात इंच पानी
उधर जिले में पोहरी दूसरे नंबर पर रही। पांच इंच बारिश हुई। यानी 179 मिमी। नतीजे में कुछ जगह पानी भरा। बड़े नुकसान की खबर नहीं मिली।
देखिए कितनी हुई जिले में मिलीमीटर बारिश
बेराड 39.00 मिमी
पोहरी 179.00
शिवपुरी 215.00
नरवर 46.00
करेरा 90.00
पिछोर 48.00
कोलारस 48.00
बदरवास 44.00
खनियाधाना 23.00 मिमी
योग 732.00

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें