
धमाका: शहर के बीच द्वारका कॉलोनी बारिश में पूरी तरह जलमग्न, लोग बोले कॉलोनाइजर पर दर्ज करो केस
शिवपुरी। खेतों में कटी नगर के मध्य स्थित द्वारका कॉलोनी में पानी ही पानी भरा हुआ है। लोग जरा सी बारिश होते ही पानी को रोकने के जतन करने लग जाते हैं। पानी निकासी का कोई इंतजाम नहीं हैं जिससे पानी लोगों के घरों में जाने लगता हैं। कॉलोनी के लोगों ने मंत्री श्रीमंत सिंधिया से अनुरोध किया है की जिन कोलोनाइजरों ने ऊंचे सपने दिखाकर उनको ठगा हैं ऐसे लोगों पर कारवाई कर केस दर्ज किए जाएं। न सड़क, न बिजली के पोल, न नालियां।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें