शिवपुरी। शहर के समीप स्थित ग्राम चंदनपुरा में कलश यात्रा के साथ में श्री राम कथा का शुभारंभ हो गया है इस कथा का वाचन श्री बृजभूषण जी महाराज करेंगे एवं इस कथा का आयोजन धाकड़ परिवार करवा रहा है श्री राम कथा के प्रथम दिवस पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें समस्त ग्रामवासियों ने भाग लिया इस कथा का आयोजन ग्राम के स्थित हनुमान जी महाराज के मंदिर पर किया जा रहा है तथा के प्रथम दिवस पर आचार्य जी ने सुंदर राम कथा के मंगलाचरण का शुभारंभ सुनाया आचार्य जी ने कथा के प्रसंग में बताया कि रामचरितमानस में समस्त शंकाओं का समाधान है और जो मनुष्य श्री राम कथा का अध्ययन करता है श्री राम कथा का श्रवण करता है एवं उसका चिंतन करता है ऐसे मनुष्य की समस्त शंकाए दूर हैं उसके दुख मिट जाते हैं बुद्धि शुद्ध हो जाती हैं क्योंकि जो संसार जो दिखता है वह भगवान की माया के द्वारा हमको दिखलाई पड़ता है जिस प्रकार अंधेरे में पड़ी हुई जो रस्सी है वह सर्प के रूप में नजर आती है उसी प्रकार से भगवान की माया असत्य होती हुई भी सत्य जैसी लगती है इसलिए मायापति का जो भजन करता है वही मनुष्य माया से दूर जा सकता है अन्यथा वह 84 लाख योनियों में भटकता रहता है महाराज ने कहा की श्री राम कथा संपूर्ण जीवन को पवित्र करने वाली है इस कथा का आयोजन 30 अगस्त तक किया जाएगा कथा का समय 1 बजे से सायं 5 बजे तक रखा गया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें