Shivpuri। गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों एवं समस्त स्टाफ के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ। दिनांक 22 -8-22 सोमवार को गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल टोगरा रोड़ में बच्चों एवं समस्त स्टाफ हेतु नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. दिनेश अग्रवाल, डॉ. संजीव ढींगरा, डॉ. वेदांत ढींगरा को माननीय डायरेक्टर महोदय श्री महिपाल अरोरा जी और आदरणीय प्रिंसिपल महोदया श्रीमती पूर्णिमा अग्रवाल ने डॉक्टरों का स्वागत किया।
श्री दिनेश अग्रवाल ने छात्रों के लिए व्यायाम करने और स्वस्थ भोजन और पत्तेदार सब्जियां खाने का सुझाव दिया जिसमें विटामिन ए और सी होता है। उन्होंने कहा कि छात्र को लंबे समय तक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का उपयोग नहीं करना चाहिए और जो पहले से ही चश्मा का उपयोग करते हैं वे रोजाना पहनते हैं और 6 महीने के भीतर आंखों की जांच करवाते हैं।
जिन छात्रों की आंखों की रोशनी कमजोर है उन्हें डॉक्टरों की टीम ने यह कैंप कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों, टीचिंग स्टाफ, एडमिन स्टाफ और सपोर्टिंग स्टाफ के लिए भी दिया।
350 छात्र छात्राओं एवं स्टॉफ का नेत्र परीक्षण किया गया। उसके बाद डायरेक्टर द्वारा सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें