शिवपुरी। नगर में आवारा मवेशी लोगों के लिए परेशानी बन गए हैं। सड़कों कालोनियों में आवारा मवेशी बड़ी संख्या में मोजूद हैं जबकि सुअरों की संख्या में भी वृद्धि हो गई हैं। नगर के कमलागंज में आज कमलागंज थीम रोड पर समाजसेवी ताजुद्दीन कुरैशी घायल हो गए। उनके हाथ पैर सिर में चोट आई हैं। उनकी बाइक सड़क पर अचानक सामने आए सूअर से टकरा गई जिससे बाइक अनियंत्रित हुई और वे गिरकर घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। 181 पर की शिकायत, सूअर हटाए शिवपुरी से
ताजुद्दीन ने जागरूक नागरिक होने का परिचय देते हुए अपनी पीड़ा सरकार की ओर से जारी 181 पर दर्ज करवाई हैं। उन्होंने कहा की नगर पालिका आवारा मवेशियों के विरोध में कोई अभियान नहीं चलाती। नगर के कमलागंज में सुअरों की बड़ी संख्या के कारण लोग आयदिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। बीते रोज कांग्रेस नेता वासित अली भी सांड से टकरा गए थे।
नपा का हुआ गठन अब कारवाई आखिर कब
नगर के लोगों ने कहा की नपा की नई परिषद का भी गठन हो चुका हैं। आखिर नपा अभियान कब चलाएगी जिससे लोगों को सड़क कालोनियों में वाहन चलाने में डर नहीं लगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें