
धमाका ग्रेट: मेजर ध्यानचंद की जयंती, गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल टोगरा रोड़ पर हुआ राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन
शिवपुरी। राष्ट्रीय खेल दिवस यानि हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में 29 अगस्त को गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल टोगरा रोड़ में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कॉट बैंड द्वारा अतिथि के स्वागत और मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि देकर की गई। सभी छात्रों ने जीवन में खेल के महत्व के बारे में जाना और मेजर ध्यानचंद्र जी के जीवन के जुनून और समर्पण को भी सीखा। कार्यक्रम में कई गतिविधियों और खेलों का प्रदर्शन शामिल था, जिसके तहत छात्र-छात्राओं ने सूर्य नमस्कार, पिरामिड, कबड्डी, एथलेटिक, शॉट थ्रो, शतरंज, कैरम आदि प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से भाग लिया। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कई छात्र- छात्राओं द्वारा चित्र भी बनाए गए। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डायरेक्टर श्रीमती नीलम अरोरा जी एवं प्राचार्य श्रीमती पूर्णिमा अग्रवाल जी थीं। सभी विजेताओं को डायरेक्ट महोदया श्रीमती नीलम अरोरा जी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें