शिवपुरी। अखिल भारतीय धोबी महासंघ की बैठक पिछोर के पीपलखेड़ा गांव में आयोजित की गई जिसमें अनेक निर्णय लिए गए।
पिछोर खानियाधना परगना में बैठक जिला अध्यक्ष जसवंत रजक जी के नेतृत्व में बनाए गए पदाधिकारियों को यथावत बनाय रखने व समाज में मृत्युभोज तेरहवीं दहेज प्रथा जैसी कुप्रथा को बंद करने की घोषणा की गई। जिस्में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश बर्मा युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री रामसिंह जी एव जिला पदाधिकारी रघुवीर महेशपुरिया जी, बच्चु राम रजक जी राजेश रजक ,जीतू रजक ,हरिचरण रजक,,परगना पदाधिकारी कोमल प्रसाद दशरथ रजक कृनपाल रजक समस्त रजक समाज वही युवा संभागीय संयोजक रामेश्वर रजक ने समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए समाज के युवाओं को आने की बात कही है ईस मौके पर समाज बंधुओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें