खनियांधाना। पुलिस की छवि आमजनता में कठोर ह्रदय के रूप में मानी जाती है लेकिन आज खनियाधाना के पुलिस थाने में अधिकारी कर्मचारी उस समय भावुक हो गए जब स्कूल की छात्राओं ने उनकी कलाई पर राखी बांधी और उनकी लंबी उम्र की कामना की तथा सभी छात्र-छात्राओं की रक्षा के लिए सदैव इसी प्रकार अपने कर्त्तव्यों का पालन करते हुऐ ड्यूटी निभाते रहने की बात कही । बाद में पुलिस अधिकारियों ने भी छात्राओं को मिठाई , चॉकलेट व रुपये देकर उनकी रक्षा के वादे को दोहराया। नगर के गौशाला रोड स्थित आचार्य विद्यासागर पब्लिक स्कूल मैं रक्षाबंधन पर्व पर स्कूल में बच्चों के द्वारा राखी बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती तान्या शर्मा ने बताया कि छात्राओं द्वारा बनाई गई सुंदर-सुंदर राखियों को खनियाधाना के पुलिस थाना में उपस्थित नगर निरीक्षक तिमेश छारी , उपनिरीक्षक के पी शर्मा सहित अन्य पुलिस कर्मियों को छात्राओं आन्या जैन , देशना जैन , सौम्या एवं हर्षिता ने राखी बांधी । छात्राओं के इस स्नेह से अभिभूत होकर पुलिसकर्मियों ने उन्हें मिठाई ,चॉकलेट तथा नगद रुपए भी दिए । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक नितिन गुप्ता एवं रेणु तिवारी मौजूद थी । बाद में टी आई ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की खनियाधाना थाने में यह पहली बार है जब स्कूल के छात्राओं ने इस प्रकार की कोई पहल की है साथ ही अपने घरों से दूर रहकर हम अपनी ड्यूटी निभाते हैं ऐसे में पड़ने वाले त्योहारों पर हम अपने घर नहीं जा पाते हैं लेकिन उस कमी को आज इन छात्राओं ने पूरा किया है जिसको लेकर हम भावुक हो गए हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें