भटनावर। भटनावर में कई वर्षों से चली आ रही गणेश उत्सव, रामलीला व रथयात्रा कार्यक्रम की परंपरा korona में फीकी पड़ी थी लेकिन इस वर्ष गणेश उत्सव की भरपूर तैयारियां की गई हैं। सरपंच संजय अवस्थी इस आयोजन की अंतिम तैयारियों में जुटे हुए हैं, आयोजन 31 अगस्त से शुरू होगा। भटनावर का गणेश उत्सव पूरे क्षेत्र में विख्यात है। गणेश विसर्जन के दोरान रथयात्रा भी बड़ी धूमधाम से निकाली जाती है। इस अवसर पर आस पास ग्रामीण क्षेत्रों के लोग रामलीला रथयात्रा महोत्सव का आनंद लेने के लिये आते हैं। गांव में गणेश उत्सव व रामलीला लगभग 70 वर्षों से आयोजित की जा रही है। रामलीला रथयात्रा की परम्परा “मोनी” महाराज व उनके शिष्य किशोरी लाल पालीवाल जी व अन्य लोगों द्वारा बोहरे जी के बगीचे से चलित रामलीला के रूप में की गई थी जो मात्र दो साल चली। इसके बाद किसी कारण चौधरी वाले बगीचे में होने लगी। तब से लेकर अब तक दोनों जगह बड़े धूमधाम से रामलीला और रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है व दूर दूर से लोग इसका आनंद लेने आते हैं। कोरोना काल में दो साल से इसका आयोजन नहीं हो सका था लेकिन भटनावर के नवनिर्वाचित सरपंच संजय अवस्थी ने इस बार आयोजन बड़ी धूम धाम से होगा। भटनावर सरपंच संजय अवस्थी ने कहा कि इस बार गणेश उत्सव भटनावर परिवार एवम सभी धर्म प्रेमियों के सहयोग से बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा व कई कलाकार बाहर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का भी ग्राम में आगमन होगा जो महाआरती में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें