
धमाका ग्रेट: पार्वती उफनी तो खातोली जलालपुर ग्राम में घुसा पानी, भोजन के पैकेट वितरित करने पहुंचे श्योपुर जेल के जेलर वीएस मौर्य
श्योपुर। खातोली जलालपुर जिला श्योपुर में पार्वती उफनी तो बाढ़ का पानी ग्राम में घुस गया। कलेक्टर एवम एडीएम श्योपुर के निर्देशन में राहत और बचाव कार्य के क्रम में ग्रामीणों को भोजन पैकेट वितरण किए गए। यह जिमेदारी श्योपुर जेल के जेलर वीएस मौर्य कोसौंपी गई जो स्टाफ के साथ पेकीट वितरित करते हुए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें