
धमाका बड़ी खबर: रफ्तार का कहर, नशे में धुत्त युवकों ने क्वालिटी होटल सहित डीपी में घुसाई कार, झांसी तिराहे पर कट मारी, गोविंद हार्डवेयर पर मिस्त्री में मारी टक्कर, देखिए वीडियो
शिवपुरी। नगर में एक तेज रफ्तार कार ने कहर बरपा डाला हैं। रफ्तार का कहर टूटा हैं। नशे में धुत्त दो युवकों ने तेजी से कार चलाते हुए क्वालिटी होटल सहित डीपी में घुसाई कार। झांसी तिराहे पर किसी को कट मारी फिर बहकी कार ने गोविंद हार्डवेयर परइमरान खान मिस्त्री में टक्कर मार दी जिसेअस्पताल ले जाना पड़ा। इस के चंद कदम आगे कल्ला पान वाले के पास क्वालिटी होटल पर कार बहक गई पहले होटल में टकराई फिर पास की डीपी में जा घुसी। मौके से दोनों युवक फरार हो गए। हमारे प्रतिनिधि राजीव दुबे ने बताया की कार इतनी तेज रफ्तार में काटी की कोई चपेट में आता तो उसका काम तमाम हो जाता।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें