शिवपुरी। ग्वालियर - शिवपुरी के मध्य निर्माणाधीन खूबत घाटी सड़क को काम चलाऊ ठीक करके फिलहाल जाम से मुक्ति दिला दी गई हैं। जब इस बारे में एडवोकेट तिवारी को निर्माण कंपनी ने अवगत कराया और उन्हें स्पॉट विजित कराई तो तिवारी ने सड़क चलने योग्य ठीक किए जाने पर एनएचएआई सहित निर्माण कंपनी को धन्यवाद दिया हैं। बता दें की एनएचएआई और निर्माण कंपनी को उनके द्वारा दिनांक 11.08.2022 को वैधानिक सूचना पत्र प्रचलित कर ग्वालियर - शिवपुरी के मध्य निर्माणाधीन खूबत घाटी का साढे छ किलोमीटर की सड़क को मोटरेबल बनाने तथा वर्षा ऋतु में उक्त निर्माणाधीन सड़क पर यातायाता सुगम कर नित्य प्रतिदिन लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने हेतु नोटिस में अनुरोध किया था। इस खबर को धमाका ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद एनएचएआई की निर्मात्री कंपनी के स्थानीय प्रतिनिधि श्री मुकेश एवं श्री राय द्वारा एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री राजेश गुप्ता के निर्देशन में उक्त सड़क के भाग को मोटरेबल कर रोज-रोज लगने वाले जाम से नागरिको को राहत पहुँचायी है। जिसके लिये एडवोकेट तिवारी ने स्वयं एवम संपूर्ण शहरवासीयों की और से एनएचआई का आभार व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें