
धमाका अलर्ट: बेटी के घर से लौटी शशि अग्रवाल तो घर में हो चुकी थी चोरी, नगदी, जेवर ले गए चोर, जलमंदिर रोड की घटना
Shivpuri. नगर के कमलागंज इलाके में एक सूने घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए नगदी जेवर चोरी कर लिए घटना की जानकारी तब लगी जब महिला शशि अग्रवाल बेटी के घर से वापस अपने घर पर लौटकर आई। चोर 9000 से 10000 नगदी और पायल व सोने की अंगूठी चुराकर ले गया। बता दें की कमलागंज जलमंदिर रोड पर स्वर्गवासी वीरेंद्र अग्रवाल पुत्र बाबूलाल अग्रवाल के घर पर चोरो ने धावा बोला और बीरेंद्र की पत्नी शशि अग्रवाल के घर चोरी कर ले गए। उनकी माली हालत पहले ही ठीक नहीं थी। वे घर वापिस आई तो पूरा सामान बिखरा मिला।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें