Gwalior। ग्वालियर के मुरार क्षेत्र से रिटायर्ड फौजी की 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी लापता हुई थी। गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस ने तलाश की तो वह आगरा के एक बीयर बार में नाचती मिली सामने लोग बैठकर शराब पी रहे थे। पूछताछ में खुलासा हुआ की दो युवक और एक पार्लर संचालक उससे यह सब करवा रहे थे, जिन्हे पुलिस अपने साथ लाई, कोर्ट में पेश किया तो उन्हे जेल भेज दिया गया। हालाकि किशोरी ने पुलिस के सामने अभी तक कुछ नहीं बोला। पुलिस को मानव तस्करी का संदेह है। फिलहाल पुलिस को बाल कल्याण समिति ने किशोरी का मेडिकल टेस्ट कराए जाने के निर्देश दिए हैं। सीएसपी मुरार ऋषिकेष मीणा के अनुसार मुरार क्षेत्र से 17 वर्षीय किशोरी लापता हुई थी। उसकी तलाश में मुरार थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव और उनकी टीम बीते रोज आगरा गई और एक बीयर बार से किशोरी को नाचते हुए बरामद कर लिया। सामने लोग शराब पी रहे थे। बार संचालक पवन सेन और उसके साथी को पकड़ा तो पता लगा की पार्लर संचालिका नंदिनी सेंगर के फ्लैट में किशोरी रह रही थी, यहां फ्लैट में सिर्फ एक गद्दा ही बिछा हुआ था। फ्लैट में संदिग्ध वस्तुएं भी मिली। जब किशोरी से महिला अफसर ने बात की तो उसने इस बारे में कुछ भी नहीं बताया। पुलिस किशोरी को बरामद कर ग्वालियर ले आई। यहां उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। यहां से बाल कल्याण समिति ने उसके मेडिकल टेस्ट कराए जाने के निर्देश दिए हैं। मेडिकल टेस्ट होने के बाद कुछ कहा जा सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें