Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: आध्यात्मिक गुरु डॉ गौर के जन्मदिन पर क्षत्रिय महासभा ने वितरित किये वस्त्र

मंगलवार, 2 अगस्त 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। विश्व आध्यात्मिक संस्थान के संस्थापक डॉ रघुवीर सिंह गौर का जन्मदिन शहर में विभिन्न स्थलों पर मनाया गया।मंगलम योग केंद्र पर योग केंद्र के प्रशिक्षनारथियों के मध्य योग विज्ञान और शक्तिपात योग क्रिया पर साहित्यकार प्रमोद भार्गव ने बच्चों के साथ संवाद किया।इस कार्यक्रम में वर्चुअली प्लेटफार्म श्री रघुवीर सिंह गौर भी जुड़े औऱ उन्होंने वहां उपस्थित बच्चों को संबोधित किया।डॉ गौर ने कहा कि योग का विज्ञान व्यक्ति की अंनत असीम संभावनाओं को विस्तार देनें में सक्षम है यह लौकिक औऱ पारलौकिक दोनों जगत का प्रामाणिक मुक्ति पथ है।डॉ गौर ने शक्तिपात एवं कुंडलनी जागरण की अवधारणा से भी बच्चों एवं अन्य उपस्थित लोगों को परिचित कराया।इस कार्यक्रम में रीजनल बैंक के पूर्व क्षेत्रीय प्रबन्धक एस के एस चौहान, समाजसेवी भरत अग्रवाल, महेंद्र जैन,रंजीत गुप्ता,विकास शर्मा,संजीव भार्गव,अशोक कोचेटा डॉ सीपी गोयल आदि उपस्थित रहे।एक अन्य कार्यक्रम निराश्रित भवन में क्षत्रिय महासभा द्वारा वरिष्ठजनों के मध्य भी आयोजित किया गया जिसमें इकाई से जुड़े पदाधिकारियों ने वहाँ निवासरत वरिष्ठजनों को वस्त्र एवं मिष्ठान वितरित किये।डॉ गौर का जन्मदिन पर जरूरतमंद बच्चों के मध्य केक काटकर भी मनाया गया औऱ  उनकी लंबी आयु की कामना की गई।क्षत्रिय महासभा कार्यक्रम में डॉ डीके सिरोठिया,प्रमोद भार्गव,जिलाध्यक्ष एसकेएस चौहान अतिथि के रूप में मौजूद रहे।इस समारोह में क्षत्रिय महासभा के  अंगद सिंह तोमर, शिवप्रताप सिंह कुशवाहा, राजू रघुवंशी, रंजीत गुप्ता डॉ ओमप्रकाश रघुवंशी,सुरेश कुशवाहा चन्द्र कुमार सिंह रणकेंद्र सिंह अजीत सिंह तोमर सदन सिंह भदौरिया भजन सिंह वैस रविन्द्र सिंह कुशवाह सी पी गोयल सुरेश बंसल रिपुदामन सिंह दीपेंद्र सिंह जादौन गोविन्द सिंह सेंगर रामपाल सिंह सिसोदिया सौरभ सिंह सेंगर आर पी एस कुशवाह शांतनु सिंह कुशवाह अर्जुन सिंह गौर अन्नू तोमर ब्रजेन्द्र सिंह तोमर आदि भी उपस्थित रहे.सर्वप्रथम प्रमोद भार्गव डॉ देवेंद्र सिरोठिया एवं अजय खेमरिया ने गुरु जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला एवं सभी वृद्ध जनो को भोजन कराया गया. एस अवसर पर समाज के प्रमुख शिवप्रताप सिंह कुशवाह का जन्म दिन भी केक काटकर मनाया गया एवं उन्हें शुभकामनायें दी गयी. कार्यक्रम का संचालन अंगद सिंह तोमर ने किया. शिवप्रताप इस कार्यक्रम से पूर्व सुबह मंदिर भी गए थे और संत से आशीर्वाद लिया।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129