#निकहत_जरीन ने बॉक्सिंग में कमाल कर दिया हैं, उत्तरी आयरलैंड के मैकनौल को हराकर भारत के लिए गोल्ड जीता है। इसी के साथ भारत के खाते में एक और गोल्ड मेडल आया है। बॉक्सर निकहत जरीन ने #बॉक्सिंग में महिलाओं के 48-50 किग्रा भारवर्ग में #स्वर्ण_पदक जीत लिया है। उन्होंने उत्तरी आयरलैंड की कार्ली को 5-0 से हराया है। निकहत पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए पदक जीती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें