
धमाका बड़ी खबर: एडवोकेट संजीव बिलगईयां, पंकज बिलगईयां के पिता रामानंद बिलगइयां का निधन, अंतिम यात्रा सुबह 9 बजे
Shivpuriशिवपुरी। नगर के ख्यातीनाम एडवोकेट संजीव बिलगईयां, पंकज बिलगईयां के पिता रामानंद बिलगइयां सेवानिवृत सांख्यकीय अधिकारी शिवपुरी का मंगलवार की रात 8 बजे निधन हो गया हैं। उन्हें तबियत बिगड़ने पर एक निजी अस्पताल ले जाया गया था जहां उनकी मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार बुधवार 17 अगस्त की सुबह मुक्तिधाम पर किया जायेगा। अंतिम यात्रा सुबह 9 बजे उनके राम पोर दरवाजा स्थित पुरानी शिवपुरी निवास से रवाना होगी। बता दें की संजीव के पिता रामानंद जी नगर के गांधी नगर कॉलोनी स्थित सांख्यिकीय कार्यालय में लंबी अवधि तक पदस्थ रहे थे। उनके मृदुभाषी और मिलनसार शालीन व्यवहार से लोगों के बीच उनकी अलग पहचान रही।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें