
धमाका गजब: कमलागंज में घर आया मगरमच्छ तो रेस्क्यू कर लोगों ने पकड़ा और छोड़ दिया नाले में, देखिए वीडियो
Shivpuri। नगर के कमलागंज में एक मगरमच्छ को लोगों ने रस्सी से बांधकर नाले में ले जाकर छोड़ दिया। लोगों ने बताया की मेहमान की तरह नाले से निकलकर जब यह मगरमच्छ घर तक आया तो साहस का परिचय देना पड़ा। उसे रेस्क्यू करके पकड़ा और नाले के पानी में छोड़ दिया। रास्ते में युवक मगरमच्छ को लेकर जा रहा था पीछे बच्चों का हुजूम शोर करता चल रहा था। शिवपुरी में आज कुछ मगरमच्छ लोगों के घरों तक पहुंचे। मंगल मसाला कॉलोनी में जब नाला उफना तो मगरमच्छ लोगों की सुध लेने उनके घर जा पहुंचा।उसे देखकर लोग ऐसा कहते नजर आए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें