
धमाका: मोहर्रम आज, ताज़िए करबला जायेंगे विसर्जन के लिए, उसके पहले नपा ने की करबला की सफाई
शिवपुरी। जिले में मोहर्रम आज मनाई जा रही हैं। नगर के कमलागंज, सईसपुरा, पुरानी शिवपुरी से ताज़िए निकलेंगे जो करबला विसर्जन के लिए जायेंगे। इसके पहले कलेक्टर अक्षय सिंह के निर्देश पर नपा सीएमओ शैलेश अवस्थी ने करबला की सफाई करवाई। इस बार करबला से लेकर चांदपाठा से और भदैयाकुण्ड, तक हरी घास नजर आ रही हैं जिसने पानी को ढक लिया हैं। इसलिए नपा को करबला की सफाई में पांच दिन से ज्यादा का समय लगा। अब आसानी से ताज़िए विसर्जित किए जा सकेंगे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें