शिवपुरी। बजरंगियों ने मेडिकल कॉलेज की युवती के संग जिस युवक अब्दुल परवेज को होटल युवराज से पकड़ा था। आज वह जेल भेज दिया गया।शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में पैरा-मेडिकल स्टॉफ अब्दुल परवेज खान को शांति भंग करने के आरोप में मेडिकल कॉलेज से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। कोतवाली पुलिस ने अब्दुल परवेज को मेडिकल कॉलेज से गिरफ्तार कर 151 की कार्रवाई की। एसडीएम न्यायालय में पेश किया जहां उसकी जमानत निरस्त कर उसे जेल भेज दिया गया। बजरंगी कल मेडिकल कॉलेज गए थे और उसे शिवपुरी से दीगर जिले भेजने की मांग की थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें