
धमाका बड़ी खबर: विधायक केपी सिंह कक्का जू ने किया वार्षिक गोठ का आयोजन
Shivpuri। मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और पिछोर से कद्दावर विधायक केपी सिंह (कक्का जू) ने नगर स्थित कमलेश्वर स्टोन पर स्नेहभोज कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें जिले भर से सैकड़ों लोग शामिल हुए। बीते दो साल से कोरोना के चलते वार्षिक गोठ नहीं हुई थी। कार्यक्रम के दौरान भजन संध्या का आयोजन साहित्यकार आदित्य शिवपुरी की देखरेख में हुआ जिसमें कलाकर राहुल आदि ने सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी। इस दौरान कक्का जू का लोगों से आत्मीयता से मिलना उनके ऊंचे कद की गवाही दे रहा था। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा, पूर्व विधायक गणेश गौतम, हरिबल्लभ शुक्ला, अशोक भार्गव, पूर्व नपाध्यक्ष जगमोहन सेंगर, रज्जू गर्ग, आजाद खान, चंद्रकांत शर्मा मामा, नरेंद्र शर्मा, रमेश बंजारा, पत्रकार विपिन शुक्ला, संजय बैचेन, विकास दंडोतिया, केके दुबे, अजय शर्मा, बंटी रावत, राजू शर्मा, लालू शर्मा, विजय चोकसे, लालू रघुवंशी, भरत रावत, अखिल शर्मा, किशन सिंह, अजीत सिंह भदौरिया, बशीर खान, शाबीर बाउजी आदि मोजूद रहे। वासित अली की कमी लोगों को खलती रही, वे बीते रोज सड़क दुर्घटना में घायल होकर इलाज करवा रहे हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें