
धमाका बड़ी खबर फॉलोअप: करबला के पास मिली युवती दुर्घटना में हुई थी घायल, पुलिस की पहली पड़ताल में हुआ खुलासा, पढ़िए पूरी खबर
Shivpuri. नगर में करबला के समीप कुछ देर पहले एक युवती सड़क किनारे लहुलुहान मिली थी। मुस्कान नामक उक्त युवती को लेकर पहली जानकारी मिली थी की उसके गले में दुपट्टे से फंदा लगा था। पास में जेंट्स घड़ी भी मिली थी। मोबाइल मिला था। पैर भी बंधे थे। मुंह से खून निकल रहा था तो आपको बता दें की पुलिस की पहली पड़ताल में खुलासा हुआ हैं की युवती को किसी ने टक्कर मारी हैं। फिजिकल थाना प्रभारी कृपाल राठौड़ ने बताया की किसी ने पीछे से टक्कर मारी और घबराकर उसे मौके पर छोड़कर भाग निकला। इसलिए इसके सिर और मुंह से खून निकल रहा था। उसके जबड़े में गहरी चोट से उसकी हालत खराब हुई हैं। लेकिन युवती को किसी ने फंदा नहीं लगाया और न ही पैर बंधे थे। पुलिस के अनुसार जो घड़ी और मोबाइल थे वह युवती के ही थे। पुलिस ने यह जरूर बताया की युवती को टक्कर किसने मारी यह ज्ञात किया जा रहा हैं फिलहाल युवती बेहोश होने और ग्वालियर जाने से बयान सामने आना बाकी हैं। पूरी पड़ताल के बाद असली कहानी सामने आयेगी। फिलहाल युवती के परिजनों का भी कोई बयान सामने नहीं आया उसका इंतजार हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें