शिवपुरी। जिले में मलेरिया डेंगू से लोगों को बचाने लार्वा विनिष्टिकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार को फैमिली हेल्थ इंडिया एवं जिला स्वास्थ समिति शिवपुरी के संयुक्त तत्वावधान में क्रियान्वित एंबेड परियोजना के तहत विकासखंड खनियाधाना और पिछोर के ग्राम श्रीनगर, सिरसा, पडरा में लार्वा सर्वे एवं लार्वा विनिस्टीकरण किया गया।उक्त कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.संजय ऋषिश्वर, मलेरिया सलाहकार डॉ.राजेश वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में घरों से कवाड़ बाहर निकलवाया गया। जिसमें 10 घर लार्वा पॉजिटिव रहे और स्कूली बच्चों को मलेरिया व डेंगू से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर फैमिली हेल्थ इंडिया एंबेड परियोजना जिला समन्वयक दीपक जौहरी ने मच्छर का लार्वा दिखाकर बताया कि एक मच्छर का जीवनकाल 45 से 60 दिन का होता है और यदि हम सब मिलकर एक साथ दो माह तक मच्छर से अपने शरीर का सम्पर्क न होने देने का संकल्प लेकर वर्तमान रोगियों का संपूर्ण इलाज कराएं तो हम अपने गांव को मलेरिया मुक्त बना सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में स्कूली बच्चों व गांव के लोगो ने मलेरिया मुक्त बनाने के लिए आवश्यक सावधानियां और साधन जैसे मच्छरदानी का नियमित उपयोग शीघ्र संपूर्ण इलाज कराने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध प्रताप सिंह का इस कार्यक्रम में बहुत सहयोग दिया। एंबेड टीम के सदस्य प्रोग्राम एसोसिएट विवेक झा और बीसीसीएफ महेश कुमार, रियाज, सतेन्द्र, चंदन, बबिता, हरगोविंद आदि का योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें