कलकत्ता। अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन‘ (Raksha Bandhan) 11 August और इसी दिन आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा‘ भी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। दो बड़े सितारों की फिल्में कैसा प्रदर्शन करती हैं इसके पहले आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा‘ की तरह अक्षय कुमार फिल्म ‘रक्षा बंधन‘ को लेकर सोशल मीडिया पर इस फिल्म के boycott बायकॉट का ट्रेंड चल रहा है। इस पर अक्षय कुमार ने प्रतिक्रिया दी है।
सोमवार को अक्षय कुमार फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में कलकत्ता पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि भारत जैसे आजाद देश में फिल्मों के बायकॉट करने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि एक इंडस्ट्री के रूप में सिनेमा भी राष्ट्र निर्माण में योगदान देता है। अक्षय ने कहा, ‘अगर आपको लगता है कि फिल्म नहीं देखनी चाहिए तो मत देखिए। ये एक आजाद देश है इसलिए अगर कोई इसे देखना चाहता है या नहीं देखना चाहता ये उसके ऊपर है।‘
अक्षय ने कहा, ‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि कोई भी इंडस्ट्री हो, कपड़ा इंडस्ट्री हो, फिल्म इंडस्ट्री हो या कोई और, अर्थव्यवस्था को सभी से मदद मिलती है। ये सब बायकॉट जैसी चीजें करने का कोई मतलब नहीं होता है।‘ अभिनेता ने कहा, ‘हम अपने देश को और बड़ा और महान बनाना चाहते हैं इसलिए मैं बस उनसे अनुरोध करूंगा कि वे इसमें शामिल ना हों। मैं आपसे (पत्रकार) भी यह अनुरोध करूंगा कि आप इस सबमें ना पड़ें। यह हमारे देश लिए अच्छा होगा।‘
ये हैं कलाकार
‘रक्षा बंधन‘ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। अक्षय के अलावा इसमें सादिया खतीब, शहजमीन कौर, दीपिका खन्ना और स्मृति श्रीकांत हैं जिन्होंने अक्षय की बहनों का रोल किया है। फिल्म में अक्षय के अपोजिट भूमि पेडनेकर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें