Bihar Political Crisis: बिहार में भाजपा से रार के बाद जदयू-राजद की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार कल (बुधवार) शाम चार बजे शपथ लेगी। इसके पहले आज बिहार में भाजपा और जदयू का गठबंधन टूटने का बाद सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। इस्तीफा देने के बाद नीतीश राबड़ी देवी के घर पहुंचे और तेजस्वी यादव के साथ राज्यपाल से मिलने गए फिर सरकार बनाने का दावा किया। बुधवार दोपहर दो बजे सीएम और डिप्टी सीएम का शपथग्रहण समारोह होगा। इस तरह चाचा भतीजा फिर एक साथ आ गए हैं। इधर नीतीश कुमार ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी से बात की और समर्थन के लिए आभार जताया। राज्यपाल ने नीतीश कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उनसे राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने का अनुरोध किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें