
धमाका गजब: विशालकाय ये मिस्टर मगरमच्छ Crocodile आ तो लोगों के घर तक गए थे पर वापिस जाना भूल गए, फिर हुआ खतरनाक रेस्क्यू
Shivpuri। नगर में बाढ़ के हालात के बीच वाइल्ड लाइफ के नजारे भी दिखाई दिए। नगर के नालों में मगरमच्छ कई बार देखे तो जाते रहे लेकिन आज नालों के उफान से उनका कद बढ़ गया और वे घूमने निकल पड़े। मंगल मसाला कॉलोनी में तो एक भारी भरकम मगरमच्छ पानी में तैरता हुआ लोगों के घर तक जा पहुंचा। जब वह आया तो तीन फीट पानीथा। जो अचानक उतर गया। जिससे मगरमच्छ सड़क पर आ गए। मोटाई इतनी थी कि रेंग भी नहीं पा रहे थे। सो एक घर के दरवाजे पर पहरा देते दिखाई दिए। जिसके बाद घबराए लोगों ने फॉरेस्ट को सूचित किया। टीम आई तो मगरमच्छ मुंह फाड़कर गुर्राते नजर आए। रेस्क्यू टीम की रस्सी काम नहीं कर पा रही थी। आखिर बड़ी देर बाद उसे काबू में किया फिर चांद पाठा में ले जाकर छोड़ दिया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें