शिवपुरी। देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक रक्षा बंधन का त्योहार बहिन भाई के अटूट प्यार, संबंध और गहराई का प्रतीक हैं। बहिन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं। तो बदले में भाई उनकी रक्षा के वचन दोहराते नहीं थकते। इधर देश की सीमा पर तैनात जवानों को कभी कभी निराश होना पड़ता है। देश की सुरक्षा उनके कंधों पर रहती हैं इसलिए वे अपनी लाडली बहिनों के पास नहीं जा पाते। यही कारण है की कई बार हमने देखा है की बहिनों ने सीमा पर तैनात भाइयों को डाक से राखी भेजी, लेकिन शिवपुरी इस मामले में सौभाग्यशाली हैं की इस जिले में आईटीबीपी, सीआरपीएफ, आईबी जैसे देश के महत्वपूर्ण संस्थान मोजूद हैं। उनमें रहने वाले जवानों तक नगर के कुछ जागरूक लोग पहुंचते हैं। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ जब राखी के पवित्र त्योहार पर वनस्थली विद्या वैली स्कूल की छात्राओं ने अपने हाथों से तैयार राखियां CRPF के जवानों की कलाई पर बांधीं तो बदले में जवानों ने उन्हे रक्षा का वचन दिया।
सीआरपीएफ कैम्प परिसर में हुआ आयोजन
रक्षा बंधन के उपलक्ष में सीआरपीएफ कैम्प परिसर में छात्राओं ने अपने हाथों से बनाई हुई राखी देश की रक्षा कर रहे जवानों की कलाई पर बांधी। जवानों ने बहुत ही प्यार और कृतज्ञता के साथ राखी बंधवाई। छात्राओं ने कहा की हम अपने देश के बहादुर सैनिकों के लिए राखियां बनाकर लाए हैं, बेहद खुशी हो रही हैं। शिवपुरी स्थित सीआरपीएफ कैम्प परिसर में बुधवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। वनस्थली विद्या वैली स्कूल की करीब 80 छात्राओं ने सीआरपीएफ अधिकारियों व जवानों को राखी बांधी एवं उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। सभी सैनिकों के लिए स्कूल में छात्राओं द्वारा राखी बनाई गई थी।
जीवन में आगे बढ़ने व सफलता के दिए टिप्स
इस दौरान कैम्प के कमांडेंट श्री सुरेश कुमार यादव और श्री राजू वी नायक 2hd इन कमांडेंट सीआईएटी, सीआरपीएफ शिवपुरी ने छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने व सफलता के लिए मार्गदर्शन दिया। शिक्षा के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सैनिकों को अपनी बहनों और घर की याद आती है, इसलिए स्कूल का सहयोग बहुत अच्छा है। उन्होंने बालिका शिक्षा पर मार्गदर्शन देते हुए कहा कि अब लड़कियों के लिए नए रास्ते खुल गए हैं। सैनिकों ने अच्छा और ऊर्जावान महसूस किया। इस अवसर पर सीआरपीएफ कैम्प के कमांडेंट श्री सुरेश कुमार यादव और श्री राजू वी नायक 2 इन कमांडेंट सी आई ए टी, सीआरपीएफ शिवपुरी, वनस्थली विद्या वैली स्कूल कि प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिका एवम बच्चो ने सभी को धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें